*04 October 2025 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐁𝐢𝐥𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐥 𝐛𝐲 𝗔𝗯𝗵𝗶𝗻𝗮𝘃 𝗦𝗮𝘂𝗻𝗱𝗶𝗸*
1. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, सूची में शामिल लोगों की संयुक्त संपत्ति बढ़कर 167 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
*According to the Hurun India Rich List 2025, the combined wealth of the people on the list has increased to 167 lakh crore rupees.*
2. वर्तमान में भारत में डेटा लागत वैश्विक औसत के 10% से भी कम है।
*Currently, data costs in India are less than 10% of the global average.*
3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, 913 केंद्रीय विद्यालयों को ‘पीएम श्री विद्यालय’ के रूप में नामित किया गया है।
*According to the National Education Policy 2020, 913 Kendriya Vidyalayas have been designated as 'PM Shri Vidyalayas'.*
4. हाल ही में मानव-हाथी संघर्ष से निपटने के लिए मध्य प्रदेश ने 'गज रक्षक ऐप' लॉन्च किया है।
*Madhya Pradesh recently launched the 'Gaj Rakshak App' to combat human-elephant conflict.*
5. प्रवीर रंजन ने हाल ही में सीआईएसएफ के महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया है।
*Praveer Ranjan recently assumed charge as the Director General of CISF.*
6. हुरून इंडिया रिच लिस्ट-2025 में शामिल 1,238 लोगों की कुल संयुक्त संपत्ति देश की जीडीपी का लगभग 48% है।
*The combined wealth of the 1,238 people on the Hurun India Rich List 2025 is approximately 48% of the country's GDP.*
7. आंध्र प्रदेश के पर्यटन विभाग को ग्लोबल टूरिज्म अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
*Andhra Pradesh's tourism department was awarded the Global Tourism Award 2025.*
8. भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने अरुणाचल प्रदेश में 'एक्सरसाइज ड्रोन कवच' का सफल आयोजन किया है।
*The Eastern Command of the Indian Army successfully conducted 'Exercise Drone Armor' in Arunachal Pradesh.*
9. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 6 वर्षीय "दलहन आत्मनिर्भरता मिशन" की घोषणा की है।
*The central government announced a 6-year "Pulses Self-Reliance Mission" in the 2025-26 budget.*
10. छत्तीसगढ़ का बालोद जिला भारत का पहला आधिकारिक रूप से ‘बाल विवाह मुक्त’ जिला बन गया है।
*Balod district in Chhattisgarh recently became India's first officially 'child marriage-free' district.*
11. दिल्ली और कोलकाता के बीच पायलट आधार पर भारत की पहली सुनिश्चित ट्रांजिट टाइम कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू हुई है।
*India's first assured transit time container train service has been launched on a pilot basis between Delhi and Kolkata.*
12. भूमि प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन 3 और 4 अक्टूबर, 2025 को गांधीनगर में आयोजित होगा।
*The National Conference on Land Administration and Disaster Management will be held on October 3 and 4, 2025, in Gandhinagar.*
13. वर्तमान में केंद्र सरकार के क्रमशः लगभग 49.19 लाख कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनभोगी हैं।
*Currently, there are approximately 49.19 lakh central government employees and 68.72 lakh pensioners.*
14. केंद्र सरकार ने 5862 करोड़ रुपये की लागत से देश भर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है।
*The central government has approved the opening of 57 new Kendriya Vidyalayas across the country at a cost of Rs 5862 crore.*
15. हाल ही में प्रकाशित हुरून इंडिया रिच लिस्ट-2025 के अनुसार, शाहरूख खान दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता (12,490 करोड़ रुपये) बन गए हैं।
*According to the recently published Hurun India Rich List 2025, Shah Rukh Khan has become the world's richest actor (Rs 12,490 crore).*
*Apni Taiyarii, JOIN Telegram -* *https://t.me/ApniTaiyarii
*Subscribe Youtube* - *https://www.youtube.com/@ApniTaiyarii