रूस में 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी फटा
रूस के कमचटका में 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में पहली बार विस्फोट हुआ। कामचटका के इमरजेंसी मंत्रालय ने को बताया कि 2 अगस्त को इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ।
1856 मीटर ऊंचे क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद 6 हजार मीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार फैल गया।' इसके कारण इस इलाके का एयर स्पेस बंद कर दिया गया।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस विस्फोट का संबंध रूस के कामचटका आइलैंड में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से हो सकता है, जो दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप था। यह भूकंप कुरिल-कमचटका सबडक्शन जोन में आया था, जो रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है।
ज्वालामुखी के बारे में
यह ज्वालामुखी कमचटका आइलैंड के पूर्वी तट पर क्रोनोत्स्की नेचर रिजर्व में है।
यहां आखिरी बार वर्ष 1463 में विस्फोट हुआ था। तब से यह लगभग 600 वर्षों से शांत था।
इस ज्वालामुखी का नाम रूसी खोजकर्ता स्टीफन क्रशेनिनिकोव के नाम पर रखा गया है।